UP Board Result 2023 : हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा में 100 फीसदी छात्र पास, जानें 12वीं में कितने फीसदी रहा रिजल्ट

UP Board Result 2023 : हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा में 100 फीसदी छात्र पास, जानें 12वीं में कितने फीसदी रहा रिजल्ट

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा परिणाम इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट का है। इस बार के परीक्षा परिणाम की खास बात यह रही है कि हाईस्कूल इंप्रूवमेंट ओर कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले सभी छात्र पास हुये हैं। यानी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। वहीं इण्टरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में करीब 91.33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुये हैं।

 

यूपी रिजल्ट

 

वहीं जो छात्र इण्टर की कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल हो गये हैं, उन्हें अब दोबारा से 12वीं की पढ़ाई करनी होगी। यह परीक्षा जुलाई में 96 केंद्रों पर हुई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर अपलोड किया गया है। जहां से परीक्षा परिणाम को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : चार्ज हो रही थी स्कूटी, तेज धमाके के साथ लगी आग, जानें क्यों हुआ हादसा