सुल्तानपुर : धरने में शिक्षा के बाजारीकरण पर जताई गई चिंता, सीएम को भेजा ज्ञापन  

सुल्तानपुर : धरने में शिक्षा के बाजारीकरण पर जताई गई चिंता, सीएम को भेजा ज्ञापन  

सुल्तानपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेशीय आह्वान पर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। धरने में शिक्षा के बाजारीकरण और कार्यालय के भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिला मंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हो रही अनियमितता पर शिक्षकों के सामने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की कार्यालय में अगर शिक्षकों का शोषण होगा यह शिक्षक संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षक हित में यह संगठन सदैव संघर्ष करेगा। सिटीजन चार्टर लागू कराने के लिए हर स्तर पर संघर्ष की बात कही। 

प्रधानाचार्य डॉ रामजीत ने शिक्षा के बाजारीकरण और कार्यालय के भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आज सरकार शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है, बल्कि आंकड़ों की चिंता में लगी है। महेश सिंह प्रधानाचार्य एमजीएस ने कहा कि सभी शिक्षक संगठनों को प्रदेश स्तर पर संयुक्त मोर्चा के तले आना चाहिए, तभी शिक्षकों का भविष्य और शिक्षा की दिशा तय होगी। वरिष्ठ लिपिक अशोक सिंह ने गीतों के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री अजय कुमार ओझा ने शिक्षा एवं शिक्षक के हित में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा. केडी सिंह ने शिक्षकों की वेतन संरचना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो उपलब्धियां प्राप्त हुई है, उन उपलब्धि को संरक्षित करने के लिए शिक्षकों को सदैव तत्पर रहना होगा। डा. दिनेश सिंह प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक समाज का अभिन्न अंग है। अपनी समस्यायों को लेकर उसे कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। इसलिए शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाना चाहिए। 

जिलाध्यक्ष शिवनंदन यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के शिक्षकों की समस्यायों से अवगत कराते हुए उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के लिए कहा।  26 सूत्री मांगों के ज्ञापन के साथ एक ज्ञापन जनपदीय समस्याओं से संबंधित दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि भविष्य में किसी भी शिक्षक को कोई समस्या नहीं होगी, जो भी लंबित मांगे हैं। उसका निस्तारण समय से कराया जाएगा। एनपीएस नियोक्ता अंशदान के लिए कार्यवृत तैयार कर जल्द से जल्द उसे निस्तारित किया जाएगा और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू कर समय से कार्यों का निस्तारण कराया जाएगा। 

मौके पर मनोज कुमार वर्मा, अखिलेश चौरसिया, केएस पटेल, राजेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार, विनय विक्रम, सतीश मिश्र, संजय सिंह, अजय सिंह सभासद, ओम प्रकाश, माधवराव, सुनील सिंह, सुरेंद्र यादव आदि रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : जन पंचायत के जरिए सपा ने शुरू की चुनाव की तैयारी

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत