रुद्रपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी राज की अंबाला में मिली लोकेशन
हत्या करने के बाद रामपुर से निकला हत्यारोपी

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया हत्यारोपी
रुद्रपुर, अमृत विचार। वार्ड-सात शिवनगर-आजादनगर में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी लगातार पुलिस को गच्चा देकर ठिकाने बदल रहा है। बावजूद इसके पुलिस टीम को हत्यारोपी की सटीक लोकेशन मिल गई है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी हल्द्वानी से पैसा निकालने के बाद रामपुर गया और वहां से अंबाला के लिए निकल गया है। जिस की पुष्टि पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेजों से कर ली है। अनुमान है कि पुलिस टीम जल्द ही हत्यारोपी को दबोच लेगी।
बताते चलें कि 2 जुलाई की रात 2 बजे ग्राम अनवा शाहजहांपुर यूपी निवासी राज उर्फ जगदीश ने धारदार हथियार से थाना ट्रांजिटकैप के शिवनगर आजादनगर वार्ड सात निवासी संजय यादव और उसकी पत्नी सोनाली मंडल की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और बुजुर्ग महिला गौरी मंडल को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। बताया जा रहा है कि सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जहां पुलिस टीमें यूपी में खाक छान रही थीं।
वहीं हत्यारोपी राज ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हल्द्वानी जाकर पहले एक एटीएम से पैसा निकाला और उसके बाद सीधे रामपुर रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि रामपुर ट्रेन से हत्यारोपी अंबाला की ओर रवाना हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में आए हत्यारोपी की तस्वीर के आधार पर पुलिस टीमों ने अंबाला की ओर रुख कर लिया है। जिस प्रकार हत्यारोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।
उससे साफ हो गया है कि आरोपी राज ने हत्या करने से पहले भागने की सटीक प्लानिंग कर ली थी। उसे अंदाजा था कि हत्याकांड के बाद पुलिस जरुर उसके पैतृक गांव या फिर संभावित इलाकों में दबिश देगी। जिसके चलते हत्यारोपी लगातार ठिकाने बदल रहा है। मगर सीसीटीवी फुटेज में नजर आने के बाद अनुमान है कि पुलिस जल्द ही हत्यारोपी राज को दबोच जघन्य दोहरे हत्याकांड से पर्दाफाश उठाएगी।
यह भी पढ़ें: लीक से हटकर करना चाहते हैं कुछ अलग? इन करियर विकल्पों डालिए एक नजर