हल्द्वानी: नेपाल और चीन बॉर्डर से सटे गांवों में निकलेगी हिटो बॉर्डरा तिरंगा यात्रा

हल्द्वानी: नेपाल और चीन बॉर्डर से सटे गांवों में निकलेगी हिटो बॉर्डरा तिरंगा यात्रा

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा चीन व नेपाल बॉर्डर से सटे गांवों में हिटो बॉर्डरा तिरंगा यात्रा निकालेगी। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यात्रा में पूर्व सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।

मंगलवार को मुखानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि सीमान्त जिलों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाओं को मजबूत करने और पलायन की रोकथाम पर जोर दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त पर सीमांत जिलों के चयनित वाइब्रेंट विलेज में हिटो बॉर्डरा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। वाइब्रेंट विलेज के लिए पिथौरागढ़ के नेपाल-चीन बॉर्डर से लगे 27 गांव चयनित किए हैं। उन्होंने बताया कि धारचूला से जौलजीवी तक 65 किमी की यात्रा में 35 ग्राम पंचायतें कवर होंगी।

यह यात्रा धारचूला से शुरू होकर झूलाघाट में शहीद भवानी चंद के गांव कानड़ी में समाप्त होगी। यात्रा में सीमांत गांवों में जाकर वहां के बाशिंदों जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है,  उन्हें तिरंगा बतौर सम्मान के प्रतीक  दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिमन कन्याल, जिला मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट, सह-मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा आदि मौजूद थे ।


भाजपा महिला मोर्चा हथकरघा दिवस पर लगाई प्रदर्शनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा महिला मोर्चा की ओर से हथकरघा दिवस के अवसर पर 10 अगस्त को हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका जीना ने बताया कि 10 अगस्त को एक बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में 20 से 25 महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर लोक  उत्पादों को बढ़ावा देने वाले 21 हुनरमंदों को सम्मानित भी किया जाएगा।  इस दौरान महामंत्री पूनम जोशी व प्रगति जैन, उपाध्यक्ष सीमा बत्रा व मुन्नी बिष्ट, कोषाध्यक्ष सीमा देवल, मीडिया प्रभारी विनीता वर्मा आदि मौजूद थीं।

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल