लीक से हटकर करना चाहते हैं कुछ अलग? इन करियर विकल्पों पर डालिए एक नजर

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंटरनेट क्रांति के बाद करियर विकल्प में भी काफी बदलाव आया है। वहीं, अगर हम समय में थोड़ा पीछे जाएं तो सीमित जागरूकता होने के कारण इंजीनियर या डॉक्टर जैसे करियर विकल्प के बारे में ही पता होता था। इसीलिए आज भी मां-बाप बच्चों को आईआईटी, नीट या आईएएस बनने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन आजकल बच्चों के लिए हजारों करियर विकल्प खुल चुके हैं जिनका आईडिया शायद जेन-जी को भी नहीं होगा। यह काम इतने मजेदार हैं कि लोग इसको जॉब समझते ही नहीं हैं। ऐसी ही कुछ जॉब्स के बारे में आप भी जानिए।
1. टी टेस्टर
भारत एक ऐसा देश है जहां लोग शायद पानी से ज्यादा चाय पीते होंगे। चाय के दीवानों के लिए चाय टेस्ट करने से ज्यादा बेहतर जॉब क्या हो सकती है? जी हां आपने सही सुना चाय टेस्ट करना भी एक जॉब है। एक चाय टेस्टर करीब 2.4 से लेकर 6 लाख सालना फाइव स्टार होटल में कमाते हैं। इसके लिए औपचारिक कोर्स नहीं होता है। बस एक हाई स्कूल डिप्लोमा होना चाहिए।
2.भूत लेखक
भूत लेखक सुनते ही आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि शायद इसमें भूतों के बारे में लिखने का काम होगा लेकिन ये इससे बहुत अलग जॉब है। इसमें जो भी आप कंटेन्ट लिखेंगे वो किसी और के नाम से प्रकाशित होगी। इसमें आपको सामान्य लेखक से ज्यादा पैसा दिया जाता है क्योंकि इसमें आपको आपके काम का श्रेय नहीं मिलता है।
3.गेमिंग मैनेजर
गेमिंग प्रबंधक और पर्यवेक्षक गेमिंग संचालन और कर्मचारियों को निर्देशित और देखरेख करते हैं । यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ सुचारू रूप से चले, वे टेबलों और स्लॉट मशीनों के बीच घूमते रहते हैं। वे घर के नियम समझाते हैं, सुनिश्चित करते हैं कि भुगतान सही हो, और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षा कर्मचारियों को बुलाते हैं। यह करीब 2 लाख 50 हजार रुपए महिना कमाते हैं।
4.वेडिंग एंकर
वेडिंग प्लैनर तो सुना था लेकिन वेडिंग ऐंकर क्या होता है? यही सोच रहे होंगे ना आप? तो आगे पढ़िए। जैसा की आप देख रहे हैं कि आजकल शादी को वेडिंग प्लैनर मैनेज कर रहे हैं। हर एक रस्म को बिलकुल एक इवेंट की तरह निबटाया जा रहा है। तो इवेंट में आने वाली भीड़ को मैनेज करना और उनका मनोरंजन करना वेडिंग एंकर का काम है। ये एक शादी का 20 हजार से 30 हजार चार्ज करते हैं।
5.पर्सनल ट्रेनर
आजकल लोग अपनी स्वास्थ्य को लेकर बहुत सचेत हो गए हैं। हेल्थ बीट में करियर बनाना एक बहुत ही बढ़िया वाकल्प हो सकता है। अगर आपको जिम, योगा या जुमबा की अच्छा ज्ञान है तो आप पर्सनल ट्रेनिंग देकर 5000 रुपये तक चार्ज एक क्लाइंट से चार्ज कर सकते हैं।