मणिपुर के आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात 

मणिपुर के आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात 

आइजोल। मणिपुर के एक प्रभावशाली आदिवासी समूह के प्रतिनिधि हिंसा ग्रस्त राज्य के मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि मणिपुर में जो जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व कर रहे ‘इंडीजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) का प्रतिनिधिमंडल शाह के निमंत्रण पर राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा कर रहा है।

आईटीएलएफ नेता मणिपुर के चुराचांदपुर से मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे, जहां वे लेंगपुई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी एक पोस्ट में उम्मीद जताई कि वार्ता के सार्थक परिणाम निकलेंगे।

उन्होंने कहा कि आईटीएलएफ नेताओं ने शनिवार को दिनभर आपस में चर्चा की और उनसे सलाह-मशविरा किया कि निमंत्रण स्वीकार किया जाए या नहीं। जोरामथांगा ने कहा, ‘‘मैंने सुझाव दिया कि उन्हें निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए।

मैंने उनसे कहा कि यह गृह मंत्री के साथ आमने-सामने बैठकर चर्चा करने का अच्छा अवसर है।’’ इसके बाद आईटीएलएफ नेता सर्वसम्मति से शाह से मुलाकात करने के लिए राजी हो गए। शाह ने आईटीएलएफ नेताओं को मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके साथ बैठक करने का निमंत्रण दिया था।

अभी इस संबंध में आईटीएलएफ नेताओं की कोई टिप्पणी नहीं आई है। मणिपुर में मई की शुरुआत में कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी, जिसमें अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें- मणिपुर में बीरेन सरकार को बड़ा झटका, राजग के सहयोगी दल केपीए ने समर्थन लिया वापस

ताजा समाचार