लखनऊ : शीतगृहों में अमोनिया टैंक का कराना होगा परीक्षण

अमृत विचार, लखनऊ । आलू निकासी को लेकर सभी कोल्ड स्टाेर (शीतगृह) में अमोनिया टैंक का परीक्षण कराना होगा। इससे किसी तरह की हादसे की आशंका नहीं रहेगी। परीक्षण के बाद उद्यान विभाग जांच करेगा और नियमों का उल्लंघन मिलने पर कार्रवाई करेगा।
जिले में 23 कोल्ड स्टोर संचालित हैं। जहां आलू के साथ अन्य खाद्य सामग्री का भंडारण किया गया है। अगस्त के बाद आलू निकासी तेजी से होगी। क्योंकि सबसे ज्यादा आलू का भंडारण कोल्ड में किया गया है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोल्ड पर लगे अमोनिया टैंक का परीक्षण कराने के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने निर्देश दिए हैं।
इस पर जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ ने सभी संचालकों को इस माह के अंत तक खुद से परीक्षण कराने को पत्र लिखा है। परीक्षण में जो भी कमी मिलेगी वह दुरुस्त कराना होगा। निकासी के समय गैस रिसाव व अन्य हादसाें की संभावना नहीं रहेगी। परीक्षण का टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। वहीं, सभी के लाइसेंसों का नवीनीकरण कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - कानपुर : फैजाबाद से बस्ती की ओर जा रहे प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा