खटीमा: शारदा में सैलाब आने से लोहियाहेड में शाम से बिजली उत्पादन हुआ ठप

खटीमा: शारदा में सैलाब आने से लोहियाहेड में शाम से बिजली उत्पादन हुआ ठप

खटीमा, अमृत विचार। पहाड़ में भारी बरसात का क्रम तेज होने से शारदा नदी में रविवार दोपहर 1 लाख क्यूसेक तक से अधिक जल सैलाब आया। शाम तीन बजे 1.65 लाख क्यूसेक पहुंचते ही लोहियाहेड की चैनल नहर में बनबसा बैराज से पानी बंद कर दिया गया।

इसके चलते शाम चार बजे से पावर हाउस की तीनों टरबाइनों के चक्के थम गए। उक्त समय तक 36 से 40 मेगावाट तक बिजली उत्पादन हो रहा था। देर रात तक जल स्तर कम होने पर पानी मिलने की संभावना जताई गई है।

 पावर हाउस के डीजीएम महकार सिंह ने बताया कि पहाड़ में भारी बरसात से बनबसा बैराज में अपराह्न 11 बजे शारदा नदी का जल स्तर 1.11 लाख क्यूसेक हो गया था। दोपहर 12 बजे 1.27 लाख क्यूसेक, 1 बजे 1.54 लाख क्यूसेक, 3 बजे तक 1.63 लाख क्यूसेक पहुंच गया। इस पर सिंचाई विभाग ने बनबसा बैराज से नहर में पानी बंद कर दिया। इसके साथ ही शाम 4 बजे से लोहियाहेड पावर हाउस में तीनों टरबाइनों से बिजली उत्पादन बंद हो गया।

सुबह 6 बजे नहर में 11242 क्यूसेक पानी मिला, जबकि 11 बजे तक 7,154 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। तीनों टरबाइनों से बिजली उत्पादन हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि 4 बजे नदी का जल स्तर घटकर 1.46 लाख क्यूसेक दर्ज हुआ। यह स्तर 1 लाख तक पहुंचने पर ही नहर में पानी छोड़ा जाएगा। उम्मीद जताई कि रात तक नदी के जल स्तर में गिरावट आने पर नहर में पानी छोड़ने पर बिजली उत्पादन हो सकता है।