अयोध्या : पूर्णेश मोदी ने रामलला से मांगी राहुल गांधी से लड़ने की ताकत

अयोध्या : पूर्णेश मोदी ने रामलला से मांगी राहुल गांधी से लड़ने की ताकत

अमृत विचार, अयोध्या । मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने वाले गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की तीसरी वर्षगांठ पर रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया।

पूर्णेश मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या जनवरी 2024 में विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है उसका हम सम्मान करते हैं। इसीलिए भगवान रामलला का दर्शन करने आये हुए हैं। आने वाले दिन में ओबीसी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ जंग लड़ने की ताकत प्रभु हमें दें। इसी कारण अयोध्या पहुंचा हूं।

उन्होंने कहा कि मुकदमा अभी सूरत के सेशन कोर्ट में जारी रहेगा। अभी पूरा मुकदमा समाप्त नहीं हुआ है और अब यह लड़ाई शुरू होने वाली है। राहुल गांधी से चल रहे विवाद को लेकर कहा की ओबीसी समाज का अपमान नहीं सहेंगे और हमारी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। बिड़ला धर्मशाला में  पूर्णेश मोदी व विनय शुक्ला का युवा भाजपा नेता यश पाठक बाबा ने स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : उद्यान राज्य मंत्री ने तहसील से लेकर मंडी समिति तक का किया निरीक्षण