संभल: मजदूर की गुरुग्राम में निर्माणाधीन पुल के नीचे दबकर मौत, जेसीबी से मलबा हटाकर निकाला शव

रजपुरा(संभल), अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौरा निवासी युवक की गुरुग्राम में गुरुवार की शाम निर्माणाधीन पुल के नीचे दबने से मौत हो गई। युवक पांच दिन पहले ही गुरुग्राम के धनवापुर गांव में चल रहे अंडरपास पुल पर मजदूरी करने गया था। शुक्रवार की शाम शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौरा निवासी दीनदयाल का बेटा 26 वर्षीय गुड्डू पांच दिन पहले गुरुग्राम के धनवापुर गांव में बन रहे रेलवे अंडरपास पुल पर मजदूरी करने गया था। गुरुवार शाम को गुड्डू पुल के नीचे खड़ा होकर काम कर रहा था तभी निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया।
गुड्डू को मलबे में दबते देखा तो साथी मजदूरों ने शोर मचा दिया। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर गुड्डू को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की शाम गुड्डू का शव गांव पंहुचा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन कह रहे थे कि उन्हें नहीं पता था कि गुरुग्राम में मौत बेटे का इंतजार कर रही थी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: कोटा में छात्र मनजोत की हत्या में दोस्त, हॉस्टल मालिक समेत छह पर रिपोर्ट