रामपुर: कोटा में छात्र मनजोत की हत्या में दोस्त, हॉस्टल मालिक समेत छह पर रिपोर्ट

गुरुवार को कोटा में मुंह पर पन्नी और हाथ रस्सी से बंधे हुए मिला था शव, अप्रैल माह में कोटा में नीट की तैयारी करना गया था छात्र

रामपुर: कोटा में छात्र मनजोत की हत्या में दोस्त, हॉस्टल मालिक समेत छह पर रिपोर्ट

मिलक (रामपुर), अमृत विचार। मिलक के छात्र मनजोत की कोटा में हत्या के मामले में दोस्त, हॉस्टल के मालिक व दो अन्य लोगों के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। मृतक छात्र का देर शाम जब घर शव पहुंचा तो इलाके में मातम पसर गया। दादी ने जब पोते का शव देखा तो बेसुध हो गए।
         
मिलक के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी मनजोत (17) अप्रैल माह में कोटा में नीट की कोचिंग करने गया था। गुरुवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जानकारी लगते ही परिजन गुरुवार को कोटा रवाना हो गए थे। परिजन मृतक मनजोत का शव देख अपना आपा खो बैठे और हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोटा शहर के एसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग उठाई।

 जिसके बाद मृतक मनजोत के पिता हरजोत ने कोटा के विज्ञान नगर थाने में पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने दोस्त लक्ष्य खन्ना, हॉस्टल के मालिक एस शाह, मैनेजर उमेश श्रीवास्तव, सैकेंड मैनेजर मुकेश शर्मा व दो अन्य लोगों पर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि लक्ष्य खन्ना मेरे बेटे को परेशान करता था। मनजोत क्लास टॉपर था। बारहवीं में 94 प्रतिशत व रूटीन टेस्ट में 613 व 530 नंबर आए थे इस कारण वह मनजोत से ईर्ष्या करता था। इसी वजह से सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:- VIDEO : महिला तीमारदार की नेत्र चिकित्सक से झड़प, बोले- मैं आपको बार-बार थोड़ी बताऊंगा, बदतमीज कहीं की