अयोध्या: छात्र-छात्राओं को सिखाया चिकित्सा शिक्षा का गुर

अयोध्या: छात्र-छात्राओं को सिखाया चिकित्सा शिक्षा का गुर

अयोध्या/अमृत विचार। गुरु-शिष्य परंपरा कायम रखकर ही चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना भविष्य तय कर सकते हैं, इसलिए चिकित्सा शिक्षा के लिए अपने अग्रजों के सानिध्य में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सफल चिकित्सक बनें। यह बातें राजकीय डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उपेंद्र सिंह ने कही। 

शुक्रवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी में सीनियर छात्र-छात्राओं ने प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए छात्रों का मनोबल बढ़ाया। प्रो. डॉ. बीके पुष्कर ने कहा कि गुरुओं के अनुभवों का लाभ लेकर शिक्षा ग्रहण करें, जिससे आगे चलकर अपने भविष्य का निर्माण कर सच्ची मानवता की सेवा कर सकें। इस अवसर पर डॉ. माधुरी गौतम, डॉ. आरआर यादव,  डॉ. पीएस त्रिपाठी, डॉ. केशव गोस्वामी, डॉ. तुलसीराम डॉ. सौम्या रघुवंशी, डॉ. कीर्ति पांडे, डॉ. पटेल, डॉ. अंजू सिंह व डॉ. सुशीला सिंह सहित कई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : यूपी के हजारों स्वास्थ्यकर्मियों का नहीं है स्वास्थ्य बीमा, इलाज के लिए लगाते हैं चंदा