नैनीताल: मुरादाबाद की पर्यटक का शव नैनीताल के होटल से बरामद, पति का मोबाइल स्विच ऑफ

मामला संदिग्ध, अस्पताल का पता पूछकर महिला का पति होटल से फरार

नैनीताल: मुरादाबाद की पर्यटक का शव नैनीताल के होटल से बरामद, पति का मोबाइल स्विच ऑफ

नैनीताल, अमृत विचार। तल्लीताल क्षेत्र स्थित नेशनल होटल से एक महिला पर्यटक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। महिला का पति अस्पताल का पता पूछकर होटल से फरार हो गया। फॉरेन्सिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि रहमत नगर गली नंबर-4 गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी इरम खान (32 ) अपने पति मो. गुलजार के साथ नैनीताल घूमने आई थी। वह दोनों तल्लीताल स्थित नेशनल होटल के कमरा नम्बर 202 में ठहरे हुए थे। मंगलवार दिन में गुलजार ने होटल कर्मियों से बीवी की तबियत खराब होने की बात कहकर अस्पताल की जानकारी पूछी। जिस पर होटल कर्मियों ने बीडी पांडे जिला अस्पताल जाने की बात कही, जिसके बाद वह होटल से तेजी से निकल गया, लेकिन फिर लौटा नहीं। 

शाम पांच बजे तक कमरे में कोई हलचल न होने के चलते होटल कर्मियों ने कमरे में देखा तो वहां महिला बेसुध अवस्था में मिली। जिस पर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सीओ के साथ एसओ रोहिताश सिंह सागर व एसआई दीपक बिष्ट, संदीप नेगी होटल पहुंचे। कमरा अंदर से बंद होने पर एक पुलिसकर्मी ने खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर दरवाजा खोला तो अंदर बेड पर महिला मृत अवस्था में मिली। जब उसके पति को सम्पर्क करने के लिए फ़ोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया और वह मौके से फरार मिला। सीओ ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। मामले की जांच की जा रही है। उधर, घटना के बाद से होटल के बाहर लोगों का जमावडा़ लगा रहा। 

पूर्व में कई बार आ चुके थे दोनों
नैनीताल: सीओ के अनुसार, होटल कर्मियों ने पूछताछ में बताया कि इरम और उसका पति पूर्व में भी कई बार नैनीताल घूमने आ चुके हैं और इसी होटल में ठहरते थे। दोनों सोमवार देर शाम नैनीताल पहुंचे थे और मंगलवार दोपहर एक बजे गुलजार बाइक से होटल से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। सीओ के अनुसार, महिला के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

ताजा समाचार