लखनऊ: राजमंत्री नरेंद्र कश्यप ने विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन, कहा- सशक्त हो रहे युवा

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में किया गया टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण

लखनऊ: राजमंत्री नरेंद्र कश्यप ने विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन, कहा- सशक्त हो रहे युवा

अमृत विचार, लखनऊ। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने 1280 विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटा। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी विद्यार्थियों से बातचीत भी की। 

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इससे पहले भी यहां 980 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य कि उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं और नौजवानों को तकनीकी और इंटरनेट से जोड़ने का है। जिससे वह विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए अपने बौद्धिक विकास के काम कर सके। इसको लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

नरेंद्र कश्यप ने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राएं, युवा और नौजवान सशक्त हो रहे हैं। आज उन्हें टैबलेट, स्मार्टफोन और पेंशन जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव काम कर रही है। उनके भविष्य को सुगम बनाने के लिए नई नई योजनाएं ला रही है। जिसको लेकर हम सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में कामयाब हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : BSP अध्यक्ष मायावती ने स्वामी प्रसाद के बयान पर जताई चिंता, ज्ञानवापी पर लिखा ये Tweet

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा