सितारगंज: पत्नी के चरित्र पर शक के चलते की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

सितारगंज, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति की निशानदेही पर गला घोटकर हत्या में प्रयुक्त किए गए कपड़े को बरामद कर लिया है।
29 जुलाई को प्रेम सिंह निवासी लखीमपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 28 जुलाई को उसके बहनोई परमजीत ने बहन जसवीर की हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की और 30 जुलाई की देर रात्र पुराने चीका घाट पुल के निकट से परमजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी परमजीत ने जुर्म कबूलते हुए कहा कि पत्नी का चाल-चलन अच्छा नहीं था। उस पर शक होने के कारण अकसर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होता था। दिनभर काम निपटाने के बाद 28 जुलाई की शाम को नहाने के लिए खेत पर गए। जहां दोनों किसी बात पर झगड़ा हो गया। उसने पास रखे कपड़े के परने से गला घोटकर जसवीर कौर की हत्या कर दी। बाद में परमजीत अकेला ही घर पहुंचा।
जब काफी देर तक जसवीर घर नहीं पहुंची तो उनके बच्चों ने खोजबीन की तो जसवीर का शव खेत में मिला। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपने मामा प्रेम सिंह को दी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह बृजवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार, प्रभारी चौकी सरकड़ा विक्रम सिंह धामी, सोनिका जोशी, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र यादव, अशोक बोरा, मनोज जोशी शामिल थे।