बरेली: अपने चहेतों को ही सम्मान दिला रहे बीईओ, उठे सवाल

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाना है। शिक्षक दिवस पर इन सभी के नाम भी चयनित कर सभी ब्लॉकों से कुल 46 शिक्षकों और पांच एआरपी का चयन किया गया है। मगर इस चयन प्रक्रिया पर अब सवाल खड़े हो गए है। …
बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाना है। शिक्षक दिवस पर इन सभी के नाम भी चयनित कर सभी ब्लॉकों से कुल 46 शिक्षकों और पांच एआरपी का चयन किया गया है। मगर इस चयन प्रक्रिया पर अब सवाल खड़े हो गए है। शिक्षक नेताओं का आरोप है कि बीईओ ने उन्हीं शिक्षकों के नाम बीएसए के सामने प्रस्तुत किया जो हर समय खंड शिक्षा अधिकारियों के आगे-पीछे घूमते रहते हैं।
शिक्षक दिवस पर सभी ब्लॉकों से चार-चार शिक्षक और एक-एक एआरपी का उत्कृष्ट कार्य करने वालों के रूप में चयन किया गया। लेकिन इस चयन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि पिछले दिनों गुपचुप तरीके से बीएसए ने सभी ब्लॉकों से पांच-पांच शिक्षकों को पुरस्कार के लिए सूची तैयार कराई थी।
इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मगर खंड शिक्षा अधिकारियों ने सही चयन न करके अपने चहेतों के नाम भेजे, इसको लेकर ब्लॉकों पर शिक्षकों से गर्मा-गर्मी भी हुई। नरेश गंगवार कहते है कि इस चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता होती तो चयन कहीं बेहतर तरीके से हो सकता था।
जो शिक्षक वास्तव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थे उनके साथ अन्याय हुआ। वहीं, शिक्षक नेता केसी पटेल ने कहा कि उनका चयन कैसे हो सकता है जो इस मोबाइली दुनिया से दूर अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी और इमानदारी से कर रहे है।