IND vs WI : हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन पर कहा- मैं अभी कछुआ हूं, खरगोश नहीं 

IND vs WI : हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन पर कहा- मैं अभी कछुआ हूं, खरगोश नहीं 

ब्रिजटाउन। भारत के वनडे में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन को लेकर कहा कि अभी वह इस मामले में ‘कछुआ हैं खरगोश नहीं’ लेकिन अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को ध्यान में रखते हुए वह इसमें तेजी लाना चाहते हैं। पांड्या का हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में गेंदबाज के रूप में कम इस्तेमाल किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने तीन ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 6.4 ओवर में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

पांड्या ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में भारत की छह विकेट से हार के बाद कहा, मेरा शरीर अच्छा है। मुझे अधिक ओवर करने होंगे और विश्वकप को ध्यान में रखते हुए अपना कार्यभार बढ़ाना होगा। मैं अभी खरगोश नहीं, बल्कि कछुआ हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि विश्व कप आते-आते सब कुछ ठीक हो जाएगा। भारतीय टीम प्रबंधन का नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ तथा पूरी टीम 181 रन पर आउट हो गई। 

वेस्टइंडीज ने आसानी से लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की लेकिन हार्दिक पांड्या का मानना है कि इससे तीसरा और अंतिम मैच अधिक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बन गया है। उन्होंने कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो आप तीसरे मैच में 1-1 की बराबरी के साथ जाना चाहते हैं क्योंकि इससे वह अधिक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बन जाता है। अब श्रृंखला बराबर है और आगे उनकी भी परीक्षा होगी और हमारी भी। अगला मैच दर्शकों के लिए और हमारे लिए भी रोमांचक बन गया है। 

हार्दिक पांड्या ने कहा, हमने वैसी बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें करनी चाहिए थी। विकेट पहले मैच की तुलना में बेहतर था। शुभमन गिल को छोड़कर सभी ने आसान कैच दिए। यह निराशाजनक है लेकिन हमने कई चीजें सीखी। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इसे अपनी टीम का संपूर्ण प्रदर्शन करार दिया और कहा कि वह श्रृंखला बराबर करने के अपने लक्ष्य में सफल रहे। उन्होंने कहा, यह संपूर्ण प्रदर्शन था। मैं बहुत संतुष्ट हूं। हमने श्रृंखला में वापसी करने का लक्ष्य बनाया था और इसमें हम सफल रहे। हमें अब एक और मैच जीतने की जरूरत है। आज हमने सही रवैया दिखाया और सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : IND vs WI : विश्वकप में बल्लेबाजी के दावेदार नाकाम, वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज बराबर की 

ताजा समाचार

प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: सीएम योगी ने रामलला के चरणों में झुकाया शीश, साधु संतों के साथ भोजन प्रसाद किया ग्रहण
ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को 15 से 18 जनवरी तक मिलेगा सत्यापन कराने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR