अल्मोड़ा:  ब्लॉक प्रमुख ने सहयोग न करने की बात कह ब्लॉक कार्यालय में कर दी तालाबंदी

अल्मोड़ा:  ब्लॉक प्रमुख ने सहयोग न करने की बात कह ब्लॉक कार्यालय में कर दी तालाबंदी

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बीडीओ सहित अन्य कर्मियों पर विकास कार्यों में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लॉक प्रमुख के साथ पहुंचे तमाम बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बीडीओ के इशारे पर कर्मचारी उन्हें सहयोग नहीं कर रहे हैं जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं जो जनता के हित में ठीक नहीं है।

ब्लॉक प्रमुख करिश्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकासखंड के अंतर्गत होने वाली निविदाओं, ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों के रोस्टर की प्रतिलिपि उन्हें नहीं दी जाती। क्षेत्र पंचायतों में विकास कार्यों को जानबूझकर विलंब किया जा रहा है। राज्य और 15 वें वित्त के कार्यों की फाइल समय पर न बनाकर बीडीसी सदस्यों को गुमराह किया जा रहा है। बीडीओ और अन्य कर्मियों की इस लापरवाही और अनदेखी से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और उनकी और बीडीसी सदस्यों की छवि धूमिल हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ ने निविदा प्रपत्र में छेड़छाड़ कर इसकी दर कम कर दी जो अपराध है। इस दौरान उन्होंने कार्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार दीवान गिरी को ब्लॉक प्रमुख और बीडीसी सदस्यों ने ज्ञापन देकर इस पूरे मामले की जांच की मांग की। तहसीलदार के आश्वासन पर ब्लॉक प्रमुख और बीडीसी सदस्य धरने से उठे।

इस मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख मुकेश भट्ट, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र नेगी, भगत सिंह नेगी, कुंवर सिंह कठायत, भूपाल सिंह, सुनील टम्टा, उमेद सिंह, प्रकाश नेगी, देवेंद्र मनराल, आनंद सिंह रावत, कुंदन सिंह मेहता, विद्या रावत, रविंद्र सिंह, विनोद मेहरा मौजूद रहे।

ताजा समाचार