अयोध्या: रिंग रोड की जद में आये मंगलसी के किसानों की उड़ी नींद, जानें वजह

अयोध्या: रिंग रोड की जद में आये मंगलसी के किसानों की उड़ी नींद, जानें वजह

सोहावल, अयोध्या,अमृत विचार। अयोध्या में बनने वाली रिंग रोड की जद में आये मंगलसी गांव के कई किसानों की नींद उड़ गई है। रिंग रोड की भूमि का पैसा अभी सभी किसानों के खाते में नहीं पहुंचा है। रोड के अतिरिक्त सबवे के निर्माण की बावत भूमि की तलाश का काम अधिग्रहण विभाग की ओर से शुरू किए जाने को लेकर गांव के किसान परेशान हैं। इनमें कई किसानों के भूमि हीन हो जाने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।
     
आजादी के बाद सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रही इस पंचायत को परगना का दर्जा मिला है। इसके बीच से निकल रहे रिंग रोड में 50 से ज्यादा किसानों की भूमि बाग आदि आ रहे हैं। इनकी रजिस्ट्री राजस्व विभाग 90 फीसदी करा चुका है। गांव के प्रभावित किसान राम गणेश वर्मा, राम सिंह, अमरनाथ, राजेन्द्र व राज बहादुर ने बताया इसी सप्ताह एक और टीम अधिग्रहण विभाग की आयी थी। 

रिंग रोड से जुड़े कुछ किसानों से सबवे के लिए अतिरिक्त भूमि लिए जाने की बात कह रही थी इसे लेकर गांव के किसानों की चिंता और बढ़ गयी है। कई किसान अब अतिरिक्त भूमि ली गयी तो भूमि हीन होने के कगार पर पहुंच जाएंगे। 

अभी पहले ली गयी भूमि की बावत केवल पांच किसानों के खाते में पैसा आया है। उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया पहले रजिस्ट्री करायी गयी भूमि का पैसा खाता के हिसाब से भेजा जाना शुरू हो गया है, लेकिन अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण किए जाने की बावत कोई जानकारी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:-International Tiger Day: बोले सीएम योगी अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बाघों का होना बेहद जरूरी