हरदोई में एक दिन के लिए SP बनी छात्रा, सुनीं समस्याएं
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूली बालिकाओं को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बनाया गया। अधिकारियों की कुर्सी पर बैठ कर छात्राओं ने कार्यालय आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
शुक्रवार को बेणी माधव विद्यापीठ इंटर कालेज की छात्रा शुभी मिश्रा को पुलिस अधीक्षक की कुर्सी मिली। उन्होंने वहां आई पीड़ित महिलाओं को फरियाद सुन संबंधित थानों को निर्देश जारी किए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की कुर्सी पर सुभानी दीक्षित तथा तान्या शुक्ला अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की कुर्सी पर बैठी। उन्होंने कार्यालय में आए पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों को लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी हरियावां की कुर्सी पर बैठी विदुषी शुक्ला ने महिलाओं में पुलिस के प्रति उत्पन्न भय मुक्त समाप्त करने के उद्देश्य से महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अन्य अपराधों को महिलाओं को छिपाना नहीं चाहिए। यदि उन्हें कोई परेशान करता है शारीरिक व चारित्रिक शोषण करता है तो तत्काल बिना किसी संकोच व भय के पुलिस को सूचना देनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो हेल्पलाइन नंबर पुलिस ने जारी किए है उनका प्रयोग करना चाहिए।
अधिकारियों की कुर्सी पर बैठी छात्राओं ने कहा कि अपराधों को नजरंदाज करने से अपराधियों के हौसलें बढ़ते हैं, इसलिए किसी अपराधी द्वारा किए गए प्रथम अपराध की सूचना पुलिस को देनी चाहिए, जिससे कि अपराधियों के हौसलें आगे न बढ़ सके और वह गंभीर घटना को अंजाम न दे सके।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : पूर्व विधायक ने खत्म कराया तेल घटतौली को लेकर पंप पर हुआ विवाद