सीतापुर : आपसी रंजिश में की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक, आरोपी गिरफ्तार
अमृत विचार, सीतापुर । जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को गुटखा खरीदने गए युवक पर दो लोगों ने आपसी रंजिश में फायर कर दिया। अचानक हुए इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आदर्श नगर निवासी अनुज कश्यप जो कि प्राथमिक विद्यालय के निकट दुकान से पान-मसाला खरीद रहा था, इसी दौरान मोहल्ले के अटल बाजपेई ने अपने साथी सूरज सिंह के साथ मिलकर असलहे से उस पर फायर कर दिया। अचानक हुए इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया, लेकिन गोली निकल कर दुकान की पाइप में जा घुसी। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोग डरे और सहमें हुए हैं।
इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला का कहना है कि फायर करने वाले युवक की बहन को तीन माह पूर्व अनुज बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था, बता दें इस मामले में अनुज को जेल भी भेजा गया था, और किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया था। अनुज अभी हाल ही में बुधवार को जेल से छूटकर आया था। वहीं आरोपी अटल को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : सराय भीमसेन पावर हाउस का पैनल जला, अंधेरे में हैं 150 गांव