बहराइच : टीवी देखते समय जैसे ही ग्रामीण ने पैर नीचे किया, सर्प ने काट लिया

बहराइच : टीवी देखते समय जैसे ही ग्रामीण ने पैर नीचे किया, सर्प ने काट लिया

अमृत विचार, बहराइच । जिले में अचानक सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रतिदिन कोई न कोई सर्पदंश से जान गवा रहा है। गुरुवार को भी दो लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के आदिल पुर गांव निवासी भगवती प्रसाद पुत्र भगत घर में टीवी देख रहे थे। टीवी देखने के दौरान पैर नीचे कर दिया। तभी घर में मौजूद सर्प ने काट लिया। गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।

उधर मटेरा थाना क्षेत्र के अमवा मौलवी गांव निवासी सद्दाम का 4 वर्षीय बेटा ऊजैफा उर्फ अली हसन मां के साथ खाना खा रहा था। मां मौके से उठकर रोटी लाने चली गई। तभी जहरीले सर्प ने बालक को काट लिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। पुलिस ने सर्प दंश से मौत हुए दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : नैनी केंद्रीय कारागार में आरिफ के कील निगलने की अफवाह से मची खलबली