प्रयागराज : नैनी केंद्रीय कारागार में आरिफ के कील निगलने की अफवाह से मची खलबली

प्रयागराज : नैनी केंद्रीय कारागार में आरिफ के कील निगलने की अफवाह से मची खलबली

अमृत विचार, प्रयागराज । नैनी केंद्रीय कारागार में करेली में अपनी मां और बहन को मौत के घाट उतारने वाले आरिफ ने नैनी जेल में खलबली मचा दी। उसने बंदीरक्षकों से कहा कि उसने कील निगल ली है। इससे हडकंप मच गया। बुधवार को उसका एक्सरे कराया गया तो यह बात झूठ निकली।

फिलहाल उसे विशेष सेल में भेज दिया गया है। आरिफ 21 जुलाई को नैनी जेल भेजा गया था। सोमवार को उसने जेल में तैनात बंदीरक्षकों को बताया कि उसने कील निगल ली है। इसके बाद उसे जेल अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने एक्सरे कराने की सलाह दी। बुधवाार उसे एसआरएन अस्पताल ले जाकर एक्सरे कराया गया तो पता चला कि वह झूठी कहानी गढ़ रहा था।

इसके बाद उसे वापस जेल ले जाया गया और विशेष सेल में भेज दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंगनाथ पटेल ने बताया कि सूरक्षा की दृष्टि से उसे विशेष सेल में रखा गया है। करेली के गौसनगर में आरिफ ने बीस जुलाई कुल्हाड़ी और चापड़ से अपनी मां और बहन को मौत के घाट उतार दिया था। पिता को भी मरणासन्न कर दिया था। पुलिस व स्थानीय लोगों पर तेजाब की बोतलें फेंककर घंटों हंगामा भी किया था। जिसके बाद आरिफ को गिरफ्तार कर उसे केंद्रीय कारागार नैनी भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : पसंद के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश न लेने पर जब्त होगी धरोहर राशि