गोंडा : रईस को लेकर गोंडा पहुंची ATS, बंद कमरे में परिजनों से एक घंटे हुई पूछताछ 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के मामले में गिरफ्तार हुआ है रईस

गोंडा : रईस को लेकर गोंडा पहुंची ATS, बंद कमरे में परिजनों से एक घंटे हुई पूछताछ 

गोंडा, अमृत विचार। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले मोहम्मद रईस लेकर यूपी एटीएस की टीम बृहस्पतिवार को उसके पैतृक गांव पहुंची एटीएस की टीम ने रईस और उसके परिजनों का आमना सामना कराया तथा बंद कमरे में एक घंटे तक गहन पूछताछ की। पूछताछ के बाद एटीएस की टीम रईस को लेकर वापस लखनऊ लौट गई है। 

जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीन पुरवा गांव के रहने वाले रईस अहमद को यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। मुंबई रहने के दौरान रईस अरमान नाम के युवक की मदद से आईएसआई के संपर्क में आया था और देश के सुरक्षा संस्थानों की फोटो खींचकर वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को उपलब्ध करा रहा था जांच में पुष्टि होने पर यूपी एटीएस ने उसे उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया था। 

एटीएस की पूछताछ में रईस ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। रईस से हुई पूछताछ के बाद एटीएस की टीम अरमान व वजीरगंज थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर गांव के रहने वाले सलमान को भी गिरफ्तार कर चुकी है। बृहस्पतिवार को एटीएस की टीम रईस अहमद को लेकर तरबगंज के दीनपुरवा गांव पहुंची‌ और परिवार के लोगों से रईस का आमना सामना कराया। 

एटीएस के अफसरों ने बंद कमरे में रईस और उसके परिजनों से गहन पूछताछ की करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस की टीम रईस को लेकर वापस लखनऊ लौट गई। इस पूछताछ में क्या कुछ निकल कर सामने आया इसकी जानकारी नहीं दी गई है। रईस को लेकर गांव आने और उसके परिजनों से पूछताछ करने को लेकर लोग तरह तरह की शंका जाहिर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -हमीरपुर : दलित की हत्या मामले में तीन भाइयों को आजीवन करावास

ताजा समाचार

Prayagraj : विधायक पूजा पाल ने सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर शक्ति दुबे को दी बधाई
कासगंज: बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंदती हुई पलटी, एक की मौत, 12 घायल
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट