Kanpur: तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से नौवीं की छात्रा की मौत; बुआ के घर घूमने गई थी, पिता के साथ लौटते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बुआ के घर घूमने गई नौवीं की छात्रा को तेज गति डीसीएम ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर अवस्था में छात्रा व उसके पिता को पुलिस ने समीप के अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता के कंधे में फ्रैक्चर व शरीर में चोटें आईं हैं। 

कानपुर देहात के अकबरपुर नरिहा गांव निवासी अरविंद पुरोहित का काम करते हैं। परिवार में पत्नी सुमनलता, चार बेटियां सृष्टि, शिवानी, प्रजा और 14 वर्षीय दिव्यांशी थी। नौवीं की छात्रा दिव्यांशी बीते सप्ताह पनकी निवासी बुआ साधना के यहां घूमने गई थी। शुक्रवार सुबह 11.40 बजे दिव्यांशी के पिता अरविंद उसे घर ले जाने के लिए पहुंचे। छात्रा पिता के साथ बाइक से अपने गांव जा रही थी, तभी रास्ते में सचेंडी हाईवे स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए तेज गति डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। 

बाइक पर पीछे बैठी छात्रा उछलकर दूर से गिरी और उसके सिर पर गंभीर चोटे आईं, जबकि पिता अरविंद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया। छात्रा के ममेरे भाई आशीष मिश्रा ने बताया कि अरविंद के कंधे में फ्रेक्चर है और शरीर पर अन्य चोटें भी आई हैं। उनकी भी हालत गंभीर बनी है। सचेंडी पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से डीसीएम के बारे में पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: खड़े ट्रक में डंपर ने पीछे से मारी टक्कर, डंपर चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल, दोनों कानपुर रेफर किए गए

 

संबंधित समाचार