यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं UP बोर्ड की टॉपर महक जायसवाल, बताया अपनी सफलता का राज
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज के फूलपूर इलाके के भुलई के पूरा में स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक जायसवाल ने बाजी मारी है। महक जायसवाल 97.20 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर टॉपर बनी हैं। यूपी बोर्ड की टॉपर महक जायसवाल ने बताया कि वह 9 से 10 घंटे तक प्रतिदिन पढ़ाई की और मोबाइल व टेलीविजन से भी दूर रही जिसके चलते उन्हें यह कामयाबी मिली है।
महक जायसवाल कनेहटी फूलपुर की रहने वाली है। उनके पिता शिव प्रसाद जायसवाल जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं जबकि मां कुसुम जायसवाल गृहणी हैं। महक जायसवाल का सपना डॉक्टर बन लोगों की सेवा करने का है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। महक ने कहा है कि वह पढ़ाई करती थी लेकिन दोस्तों से छुपाती थी। वह दोस्तों से कहती थी कि वह कम पढ़ती हैं। महक जायसवाल ने बताया कि उनकी बड़ी बहन शिक्षिका आयुषी जायसवाल है, उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद किया है।

पीसीएस अधिकारी बन लोगों की सेवा करना चाहती है शिवानी
बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की ही छात्रा शिवानी यादव ने भी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में नौंवा स्थान हासिल किया है। शिवानी यादव को 95.2 फ़ीसदी अंक मिले हैं। शिवानी फूलपुर के खोदायपुर गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। शिवानी यादव के पिता राजेश यादव बिजनेस करते हैं और मां सुनीता देवी गृहणी हैं। शिवानी के भाई शिवम सिंह यादव ने भी उसके साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा 85 फीसदी अंकों के साथ पास की है।
शिवानी का सपना है कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करें और पीसीएस अधिकारी बनकर जनता की सेवा करें।फूलपुर के भुलई का पूरा में स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की दो छात्राओं के मेरिट में आने से स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। दोनों छात्राओं महक जायसवाल और शिवानी यादव का फूल मालाओं से विद्यालय में स्वागत कर उनका मुंह मीठा कराया गया है। बधाई देने वालों का भी स्कूल में तांता लगा हुआ है।
