प्रयागराज : इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद नॉर्थ का 37वां पद ग्रहण समारोह सम्पन्न
अमृत विचार, प्रयागराज । इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद नॉर्थ का 37 वां पद ग्रहण समारोह समपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अथिति के रूप में मंडलाध्यक्षा सुषमा अग्रवाल उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन के पश्चात क्लब सदस्या ऋतु, मोना व शोभा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। गत वर्ष की अध्यक्षा नंदिता ने सुमन अग्रवाल को कॉलर पहना कर नए सत्र का कार्यभार सौंपा। सचिव कविता मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष रानी शुक्ला, आईएसओ आराधना सौरिकवाल एवं एडिटर गीता सचदेव ने भी अपना पद भार ग्रहण किया।
क्लब द्वारा दो बालिकाओं की कॉलेज फीस, बच्चों को बस्ता, टिफिन, बोतल, दो जरूरतमंद को साईकिल, दो महिलाओं को उनका घर चलाने के लिए सिलाई मशीन दी गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्षा वर्षा अग्रवाल ने किया। उपाध्यक्ष रेहाना खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया, समारोह में पीडीसी शालिनी, पीडीसी संगीता, पीडीसी नुसरत, रोजी, उषा, बेला आदि सहित क्लब के मेंबर्स सम्मलित रहीं।
ये भी पढ़ें - गोंडा : अंतर्जनपदीय जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़ पांच शातिर गिरफ्तार