रुद्रपुर: सात दरोगाओं को मिली नई तैनाती, एसएसपी के वाचक प्रदीप बने सिडकुल चौकी प्रभारी

रुद्रपुर: सात दरोगाओं को मिली नई तैनाती, एसएसपी के वाचक प्रदीप बने सिडकुल चौकी प्रभारी

रुद्रपुर, अमृत विचार। एसएसपी के वाचक को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए एसएसपी ने सात दरोगाओं का तबादला कर दिया है। जिसके चलते वाचक प्रदीप कुमार को सिडकुल चौकी का प्रभारी बनाया गया। सिडकुल चौकी प्रभारी को पुलभट्टा थाना इलाके की बरा चौकी का प्रभारी बनाने का फरमान जारी किया है।

गुरुवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सूची जारी की। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात दरोगा जयप्रकाश को कोतवाली रुद्रपुर, दरोगा बसंत प्रसाद को थाना गदरपुर, दरोगा प्रकाश राम विश्वकर्मा को थाना आईटीआई, दरोगा चंद्र सिंह को थाना गदरपुर से थाना नानकमत्ता और उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार को पुलिस लाइन से चौकी सिडकुल स्थानांतरित किया है। एसएसपी ने स्थानांतरित दरोगाओं को तत्काल अपनी नवीन तैनाती में जाने का आदेश दिया है। 

ताजा समाचार