रुद्रपुर: घर से महंगी एलईडी चुरा कर भाग रहा चोर पकड़ा

ऐन वक्त पर पहुंचा मकान स्वामी

रुद्रपुर: घर से महंगी एलईडी चुरा कर भाग रहा चोर पकड़ा

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के एक गांव में बंद पड़े मकान से महंगी एलईडी चोरी कर भाग रहे चोर को मकान स्वामी ने पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार गांव कीरतपुर निवासी हरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह वह किसी काम से बाहर गए थे और शाम पांच बजे तक घर वापस लौटे तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर का दरवाजा बंद कर बाहर निकल रहा है और उसके हाथों में घर में लगी महंगी एलईडी थी। जब पूछा तो आरोपी भागने लगा और पैर फिसलने के बाद जमीन पर गिर गया।

जिसके बाद मकान स्वामी ने दौड़कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र पाल निवासी ग्राम रामपुर मोहकम रजपुरा संभल यूपी बताया। उन्होंने बताया कि लखनऊ के रहने वाले उसके दो दोस्त दीपक और दिलीप चोरी करने के इरादे से शहर में आए थे और रेकी करने के बाद बंद पड़े मकान में उसने चोरी की। मगर ऐन वक्त पर पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। 

 

ताजा समाचार