रायबरेली : सर्पदंश की घटनाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट
एडीएम एफआर ने जारी की गाइडलाइन, 31 जुलाई से 6 तक मनेगा सर्प दंश सुरक्षा सप्ताह
.jpg)
रायबरेली, अमृत विचार। जिले में सर्पदंश की घटनाओं की अधिकता हो गई है। एक माह में 20 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने गाइडलाइन जारी करते हुए सर्प दंश सुरक्षा सप्ताह के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश दिए हैं।
बारिश के बाद उमस होने से जिले में सर्पदंश की घटनाएं बहुत हो रही है। हर दिन अस्पतालों में सर्पदंश के शिकार लोग पहुंच रहे हैं। वहीं झाड़ फूंक के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जान पर आफत आ गई है। ऐसे में जन जागरूकता के साथ व्यापक चिकित्सा प्रबंधक के लिए प्रशासन ने तैयारी कर सर्प दंश सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा ने बताया है कि सर्पदंश की घटनाओं को जन जागरूकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबन्धन द्वारा न्यूनीकृत किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सर्पदंश से बचाव के उपाय, सर्पदंश की स्थिति में क्या करें, क्या न करें के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। बताया है कि सर्पदंश होने पर सांप से दूर हो जाएं और घबराये नहीं, जिस जगह पर सर्पदंश है वहां से सभी प्रकार के आभूषण जैसे घड़ी, अंगूठी आदि को निकाल दें। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई से 6 अगस्त के मध्य सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : असली नहीं नकली किसानों को मिल गया CM योगी से पुरस्कार, आम महोत्सव में हुआ 'खेल'