हल्द्वानी: एमबीपीजी में 1099 सीटें शेष, समर्थ पोर्टल पर 30 जुलाई तक होंगे पंजीकरण
पोर्टल पर पंजीकरण न कराने वालों को 31 जुलाई से 14 अगस्त तक ऑफलाइन मिलेगा प्रवेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। कॉलेज में प्रवेश के लिए अब 1099 सीटें बची हैं। 3120 सीटों के लिए अबतक हुई प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 2021 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल गया है। इधर उच्च शिक्षा विभाग ने समर्थ पोर्टल से प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि अब 30 जुलाई तक कर दी है।
या नहीं कि प्रवेश के लिए समर्थ पर नेटवर्क समस्या या अन्य कारणों के चलते जो विद्यार्थी पंजीकरण नहीं करा पाए थे, उन्हें मौका दिया गया। वहीं जो विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाएंगे। उन्हें महाविद्यालयों में 31 जुलाई से 14 अगस्त तक सीधे ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा।
महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय में अब तक 2021 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। बीएससी और बीकॉम में लगभग सभी सीटें भर गई हैं। बीए में बीच सीटों के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बीएस प्रथम सेमेस्टर में 165, बीकॉम में 66, बीएससी पीसीएम में 70 और बीएससी जेडबीसी में 66 छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने की कार्यवाही पूरी हुई। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अबतक करीब 900 विद्यार्थी फीस जमा करा चुके हैं। फीस जमा होने के बाद ही प्रवेश सुनिश्चित माना जाता है।
महिला डिग्री कॉलेज में 421 प्रवेश
महिला डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की संख्या कम है। अबतक मात्र 421 छात्राओं ने ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया है। कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार बीए में 186, बीएससी पीसीएम में 56, बीएससी जेडबीसी में 94, बीकॉम में 40 और बीकॉम ऑनर्स में 45 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। कॉलेज में कुल 1087 सीटें उपलब्ध हैं।