मुरादाबाद : कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे, नई व्यवस्था से थमेंगे अपराध, सब पर रहेगी नजर

महानगर, कस्बा के कोने-कोने में पुलिस की ‘दृष्टि’ से नहीं बचेंगे आरोपी

मुरादाबाद :  कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे, नई व्यवस्था से थमेंगे अपराध, सब पर रहेगी नजर

पुलिस कंट्रोल रूम में सीसी कैमरा का विवरण जांचता कर्मी। 

निर्मल पांडेय,अमृत विचार। पुलिस का महानगर सहित संपूर्ण जिले को सुरक्षित करने पर जोर है। घटनाओं को अंजाम देने वाले अब पुलिस से नहीं बच पाएंगे। पुलिस की ‘’दृष्टि’’ हर समय अपराधियों के लिए खतरा साबित होगी। अपराधियों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि की शुरुआत की है। महानगर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

कंट्रोल रूम से महानगर व कस्बों की सुरक्षा की निगरानी होगी। वारदात के बाद बदमाश जिधर भी भागेंगे, पुलिस उन्हें पहचान कर दबोच लेगी। पहले चरण में करीब 946 से अधिक कैमरे लग भी गए हैं। पुलिस पेट्रोल पंप, होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, बैंकर्स और आमजन से अपने घरों पर सीसी कैमरे लगाने की अपील कर रही है। पुलिस महानगर, कस्बों को सुरक्षित करने में जनसामान्य को भी जोड़ रही है।

अब तक घटना में अपराधी की पहचान नहीं हो पा रही है तो उसे पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण रहता है। जिसके लिए आमजन की तरफ से बाजार के प्रमुख चौराहा, तिराहा, सार्वजनिक स्थलों पर कैमरे लगाने की मांग लंबे समय से रही है। पुलिस भी इसकी उपयोगिता महसूस कर रही है। लेकिन, अब डीजीपी की पहल पर शुरू हुए ऑपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस सभी प्रमुख स्थलों पर सीसी कैमरे लगा रही है। इसमें आमजन को भी जोड़ा जा रहा है। लोगों के जुड़ने से उन्हें सीसी कैमरे लगाने की उपयोगिता और जरूरत भी समझ आएगी। वह लोग सीसी कैमरों की सुरक्षा भी रखेंगे। 

कैमरों का ऐसा जाल तैयार हो रहा है कि  आरोपी पुलिस की निगाह से बच नहीं पाएगा। अभियान के दौरान पुलिस प्रबुद्ध जनों, संस्थाओं से भी मदद ले रही है। उन्हें कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके अलावा जिनके प्रतिष्ठानों पर पहले से कैमरे लगे हैं, उन्हें भी जनहित के तहत एक कैमरे की दिशा सड़क की ओर करने को कहा जा रहा है, ताकि सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति कैमरे की नजर में रहे।

इनको मिला ऑपरेशन का जिम्मा
पुलिस अधीक्षक यातायात नोडल अधिकारी, सहायक रेडियो अधिकारी अनुराग शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) पुलिस लाइन रकम सिंह। आमजन को सीसी कैमरे लगवाने को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सीओ, थानाध्यक्ष को भी दी गई है।

मुख्यालय से कनेक्ट किए जा रहे कैमरे
अलग-अलग स्थानों पर लग रहे कैमरों को इंटरनेट के माध्यम से जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। इससे एक स्थान पर बैठकर अधिकारी सभी स्थानों पर नजर रख सकेंगे। भविष्य में इन कैमरों को राज्य मुख्यालय से भी जोड़ने की योजना है।

कंट्रोल रूम से जुड़ेगा हर कैमरा...
अपराधी की शिनाख्त हो और अपराध को रोका जा सके। अपराध का अनावरण हो सके और अराजक एवं आपराधिक तत्वों पर आसानी से निगरानी हो सके। इसके लिए प्रत्येक थाने पर भी दो-दो कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में सीसी कैमरों व उनके लगे होने के स्थलों आदि बिंदुओं पर एक रजिस्टर भी बनाया जा रहा है। किस स्थल पर कितने कैमरे खराब हैं, इसका विवरण भी रजिस्टर में अपडेट होगा। प्रत्येक सीसी कैमरे का आईपी एड्रस ( इंटरनेट प्रोटोकॉल) लेकर उसे कंट्रोल से कनेक्ट किया जा रहा है।- सुभाष चंद्र गंगवार, नोडल अधिकारी-ऑपरेशन दृष्टि

ये भी पढ़ें : मां-भाई के साथ बांग्लादेश से मुरादाबाद पहुंचा अजय, बोला- वीजा बनवाकर जल्द ही जूली भी आएगी 

 

 

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद