बरेली: आर्मर्ड केबिल से बिजली चोरी रोकेगा विभाग, केबिल को न तो बीच से छीला जा सकता न हो सकता सुराग

बरेली, अमृत विचार: शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने नया तरीका निकाला है। सर्वाधिक चोरी वाले क्षेत्र में अब आर्मर्ड केबिल डाली जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आर्मर्ड केबिल की खासियत है वह न तो छीली जा सकती है और न ही उसमें सुराग किया जा सकता है। शुरुआत में किला क्षेत्र में आर्मर्ड केबिल डालने को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है।
बिजली चोर गर्मी में कटिया डालकर एसी चलाते हैं तो सर्दी में हीटर जलाते हैं। लगातार चोरी होने से लोड बढ़ने से बिजली के फाल्ट भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी होती है। शहर के किला, सुभाषनगर, जगतपुर और शाहदना उपकेन्द्र में बिजली चोरी होने की शिकायतें अधिक मिलती हैं। अब बिजली चोरों पर लगाम लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने आर्मर्ड केबिल डालने का फैसला लिया है।
जिसको लेकर किला में 34 किलोमीटर के दायरे में सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान ने बताया कि आर्मर्ड केबिल की खासियत है उसे न तो काट सकते है और न ही उसमें सुराग किया जा सकता है। उसके ऊपर मोटी परत चढ़ी होने से बिजली चोरी बंद हो जाएगी। सर्वे पूरा होने के बाद केबिल डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: धान-गेंहू देने का बहाना करके जालसाजों ने ठगे चार लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज