बरेली: धान-गेंहू देने का बहाना करके जालसाजों ने ठगे चार लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
किसान की शिकायत पर बिथरी पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार : जालसाजों ने एक साल में 20 क्विंटल गेहूं और 20 क्विंटल धान देने का बहाना करके किसान से चार लाख रुपये ले लिए। बाद में न तो गेहूं दिए और न ही धान। रुपये मांगने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बिथरी के गांव पदारथपुर निवासी शरीफ खां ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन बेची थी। जिसके रुपये उसके घर में रखे थे।
जुलाई 2022 में उनके पास गांव आलमपुर गजरौला निवासी राशिद खां और अशफाक खां आए और चार लाख रुपये जरूरत बताते हुए मांगे। कहा कि जब तक रुपये निपट नहीं जाते तब तक वह हर छह महीने में 20 क्विंटल धान और 20 क्विंटल गेहूं देते रहेंगे। इसके लिए उसने सहमतिनामा भी बनवाया था, लेकिन आरोपियों ने न तो धान दिए और न ही गेहूं।
जब रुपये मांगे तो दोनों धमकी देने लगे। बताया कि थाने में भी पुलिस के सामने रुपये देने की बात स्वीकार करते हुए वापस करने को कहा, लेकिन रुपये वापस नहीं किए। शरीफ की शिकायत पर पुलिस ने राशिद और अशफाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: हिंसक कुत्तों के हमले में उप परिवहन आयुक्त घायल, ग्रीन पार्क में सड़क पर गिराया