Bareilly: जोगी नवादा गोलीकांड मामले में नोटिस घर पर किया चस्पा, अब कुर्की की बारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी के जोगी नवादा में मारपीट, फायरिंग प्रकरण में फरार आरोपियों के घर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। फरार आरोपियों पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

फरार आराेपी उत्तराखंड की एक मंत्री के रिश्तेदार समेत दो लोग फरार हैं। इन आरोपियों पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे हैं। फरार आरोपियों को गिरफ्तार न होने पर कोर्ट ने कुर्की नोटिस जारी किया है। बारादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर मंगलवार देर रात कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी की।

बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा निवासिनी रीना सिंह ने 8 दिसंबर 2024 को पुलिस को तहरीर दी थी कि सौरभ राठौर, उसके भाई टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक तमंचा, गोपाल मिश्रा ने उनके पति लखन राठौर, जेठ दरबारी लाल, देवर प्रेमपाल और सूरजभान पर लाठी-डंडों और नाजायज असलहों से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस अन्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है लेकिन टिंकू राठौर निवासी चावल मंडी और अभिषेक फरार हैं। 

कोर्ट से कुर्की आदेश मिलने के बाद बारादरी पुलिस मंगलवार देर रात दोनों आरोपियों के घर पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची और नोटिस चस्पा करके मुनादी की। इस प्रकरण में पुलिस ने जांच के बाद रामगोपाल मिश्रा, रजत राठौर, हिमालय राठौर और अमित राठौर के नाम बढ़ाए हैं। ये आरोपी भी फरार हैं। थाना प्रभारी बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

संबंधित समाचार