Bareilly: एक चालक के हवाले आंवला फायर स्टेशन, 24 घंटे कर रहा ड्यूटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आंवला, अमृत विचार: एसडीएम आंवला एन राम ने बुधवार को मंडी परिसर में संचालित अस्थायी फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। जिसमें चालक समेत स्टॉफ की कमी मिली। एसडीएम ने समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराने को कहा है। एसडीएम ने मौके पर फायर टेंडर को चालू करवाकर देखा और तैनात कर्मियों की उपस्थिति चेक की। निरीक्षण में दो चालकों के स्थान पर मात्र एक चालक 24 घंटे की ड्यूटी करने की बात सामने आई। 

कर्मचारियों ने एक चालक के तैनात होने की पुष्टि की। एसडीएम ने बताया कि दो चालक समेत 16 कर्मी तैनात होने चाहिए। जबकि स्टेशन पर मात्र 8 कर्मी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थितियों के मद्देनजर फायर स्टेशन की तैयारियों को परखने के लिए यह निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने बताया कि स्टॉफ की कमी को लेकर वह उच्चाधिकारियों को पत्र भेजेंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पहले CAA का हौवा बनाया अब वक्फ कानून से डरा रहे -शहाबुद्दीन

संबंधित समाचार