मुरादाबाद : पूर्व मंत्री के पुत्र को ब्लैकमेल करने के आरोप में बाप-बेटी समेत तीन पर मामला दर्ज

गांव जलालपुर खास की घटना, शादी से इनकार पर मांगे 15 लाख, फंसाने की धमकी

मुरादाबाद : पूर्व मंत्री के पुत्र को ब्लैकमेल करने के आरोप में बाप-बेटी समेत तीन पर मामला दर्ज

कुंदरकी (मुरादाबाद), अमृत विचार। गांव जलालपुर खास निवासी पूर्व मंत्री हाजी अकबर हुसैन के पुत्र नईम अकबर को पड़ोसी गांव की युवती ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि युवती ने प्रेम जाल में फंसा कर आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर बाप-बेटी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

बताया गया कि नईम अकबर तमिलनाडु में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि उसके पड़ोसी गांव बगरौआ की युवती ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद वह उससे मिलने के लिए दिल्ली भी पहुंची। वह उसके साथ घूमने के लिए दबाव बनाने लगी तो दोनों कई बार घूमने गए। इस बीच युवती ने अपने साथ उसके आपत्तिजनक फोटो खींचे और युवक के मोबाइल पर भेजे। आरोप है कि युवती ने कई बार निर्वस्त्र होकर उससे वीडियो कॉल की। 

फिर उसने उससे रुपये मांगने शुरू कर दिए। कुछ पैसे देने पर भी उसकी मांग बढ़ती गई। लेकिन नईम ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया। कहा कि शादी नहीं की तो वह उससे बदनाम कर देगी। जहर खाकर आत्महत्या करने के बाद फंसाने की धमकी दी। इससे डरकर उसने उसे कुछ पैसे और दे दिए। लेकिन शादी की बात उसने टाल दी। कहा कि वह इस संबंध में परिजनों से बात करेगा।

 ईद पर 30 जून को वह अपने घर आया तो युवती ने फोन कॉल करके उससे 15 लाख रुपये की मांग की। लेकिन उसने गाड़ी बेचकर कुछ पैसे देने को कहा। लेकिन युवती ने 15 लाख रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की बात कही। युवक का आरोप है कि युवती की मां व उसके परिवार की अन्य महिलाओं ने भी गैर लोगों से संबंध बनाए थे। साथ ही वे मोटी रकम ऐंठती हैं। आरोप है कि युवती उसके अलावा कई लड़कों से संबंध बना चुकी है।

 इस बात का जिक्र युवक ने अपने परिजनों से किया तो युवक के भाई वसीम अकबर युवती के पिता से बात की। इस पर युवती की मां और बुआ ने इसे डांटा और गांलियां दीं। कहा कि उनकी बेटी की बात नहीं मानी तो तुम्हारे परिवार को जेल भिजवाएंगे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि युवती का भाई भी इस साजिश में शामिल है। रविवार शाम पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की गिरी दीवार, दो मजदूरों की मौत...सीएम योगी ने जताया शोक