Lucknow News : दो लोगों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : लखनऊ में बृहस्पतिवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने फंदे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 31 अक्टूबर (बृहस्पतिवार) को शाम करीब पौने पांच बजे लखनऊ के गौतमपल्ली थाना अंतर्गत मार्टिनपुरवा मोहल्ले की रहने वाली कोमल वाल्मीकि ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति शिवा वाल्मीकि (32) ने घर में पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। कोमल ने बताया कि उनके पति ने उन्हें गोमती बैराज के पास छोड़ दिया था, जहां से वह स्थानीय बाजार चली गईं। कुछ देर बाद जब उन्होंने अपने पति को फोन किया, तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने अपनी मकान मालिक उमा को फोन किया, लेकिन उस समय वह भी बाजार में थीं। पुलिस ने बताया कि जब उमा अपने घर पहुंची और गेट खोला तो उसने देखा कि उसके पति दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के पंखे से लटके हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आत्महत्या की दूसरी घटना काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके की है। पुलिस ने बताया कि रात 11 बजकर 43 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि गोहरामऊ गांव निवासी गणेश (38) ने रात साढ़े आठ बजे अपने घर के पंखे में गमछे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Hardoi News : सड़क दुघर्टना में घायल रेलवे आउट सोर्सिंगकर्मी की मौत

संबंधित समाचार