अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की गिरी दीवार, दो मजदूरों की मौत...सीएम योगी ने जताया शोक
अमरोहा। रविवार सुबह शहर में एक निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और पांच से ज्यादा से मजदूर घायल बताए जा रहे है। इस घटना पर सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।
जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी और एसपी आदित्या लांग्हे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया और दबे हुए मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन सिनेमाघर में सुरक्षा मानकों का सही से पालन नहीं किया गया था। मानकों को ताक में रखकर ये निर्माण कराया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है, साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी गई। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य करवाने के लिए परमिशन भी चेक की जा रही है। मानकों को नहीं पालन करने के लिए जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
रेस्क्यू करने पहुंचीं एसडीआरएफ
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि "मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : क्या क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बढ़ेंगी मुश्किलें? पत्नी हसीन जहां बोलीं- न्याय मिलने तक न रुकूंगी न झुकूंगी