हरदोई: नशा करने वालों से बचाओं...कहां तक घरों में बंद रहें साहब

सड़क पर उतरीं महिलायें, बोलीं- बर्बाद हो रहा घर-बार

हरदोई: नशा करने वालों से बचाओं...कहां तक घरों में बंद रहें साहब

हरदोई,अमृत विचार। सुबह से ले कर देर रात तक होने वाली उधमबाजी से स्थानीय निवासी घबराए हुए है। वह घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं, यह उधमबाजी शराब के नशें में लोग करते हैं, बताया जा रहा है कि नशा करने वालों ने अपना ठिकाना हर गली में बना लिया है। नशा करने वालों की वजह से महिलाओं को अधिक परेशान होना पड़ता है। जिससे महिलाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सण्डीला के बेगमगंज की तमाम महिलाओं ने शराब ठेका हटाने के लिए एक साथ आवाज उठाई है। ठेका हटाने के लिए महिलाओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया है।

सण्डीला में लखनऊ-पलिया हाई-वे पर बेगमगंज की ममता, रानी, सीमा, ज्योति, कमला, नीतू, आरती, किरन, सोनी, राधिका, शुभरखनी, जयदेवी, पुष्पा, सुधा, सीतादेवी, कुसुमा, सरिता व बिजरानी का कहना है कि उनके गांव में नियम से अलग हट कर शराब का ठेका खोला गया है। वहां सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों का जमघट लगा रहता है, कोई गली हो या मकान वहां शराबियों की उधमबाजी होती रहती है। ठेके से कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल है, वहां पढ़ने वाले बच्चों को शराबियों की हरकतों से इतना डर लगने लगा है कि उन्होनें स्कूल जाना तक बंद कर दिया। लगभग हर दिन शराबियों के बीच मारपीट होती रहती है, अभद्र भाषा का प्रयोग तो आम बात हो गई है। जिससे लोगों ने घरों से बाहर निकलना तो दूर झांकना तक बंद कर दिया है। बेगमगंज की महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से वहां का शराब ठेका बंद कराने की जोरदार मांग की है।

यह भी पढ़ें- Diwali पर दिल्ली में आग लगने की 318 सूचनाएं मिलीं, टूटे 13 साल के रिकॉर्ड

ताजा समाचार

Lucknow News : शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए एसएनसीयू को और बेहतर करने की जरूरत
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन
केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी