हल्द्वानी: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत 

हल्द्वानी: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत 

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार सुबह बरेली-रामपुर रोड बाईपास स्थित एफटीआई में बड़ा हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टेम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मोइन अहमद (20) पुत्र रईस निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा के रूप में हुई है। वह रामपुर रोड सरगम सिनेमा हॉल के पास अपने काम पर जा रहा था। पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक की तलाश में  जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: New Tehri: सीतापुर में बरसाती नाले में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया