तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनें न्यायमूर्ति आलोक अराधे, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनें न्यायमूर्ति आलोक अराधे, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हैदराबाद। न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने रविवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। अराधे, पूर्व में कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे। उन्हें हैदराबाद में राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी भी मौजूद थे। 

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति अराधे ने न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की जगह ली है, जिन्हें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पदोन्नत किया गया है। न्यायमूर्ति अराधे का जन्म 13 अप्रैल 1964 को हुआ था और उन्होंने 12 जुलाई 1988 को वकालत की शुरुआत की थी। न्यायमूर्ति अराधे ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में दीवानी और संवैधानिक, मध्यस्थता और कंपनी मामलों में वकालत की। उन्हें 29 दिसंबर 2009 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वह 15 फरवरी 2011 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए। न्यायमूर्ति अराधे ने 17 नवंबर 2018 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उन्होंने तीन जुलाई 2022 को इस अदालत के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था। 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 26 जुलाई को कर सकते हैं आईटीपीओ परिसर का उद्घाटन

ताजा समाचार

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी, अभूतपूर्व निवेश हुआ : शाह का विपक्षी नेताओं पर करारा प्रहार
बरेली: तस्करों से बरामद हुए 70 हजार और पुलिस ने दर्शाए 21220 रुपये, अब सीओ करेंगे जांच
इटावा में कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या...फिर पहुंचा थाने: पुलिसकर्मियों से बोला- मैंने अपने पिता को मार दिया
लखीमपुर खीरी: गोला से चोरी हुई बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
बरेली: दिनेश दद्दा महानगर अध्यक्ष, अशफाक सकलैनी को फिर मिली जिलाध्यक्ष की कमान
Bareilly News : बरेली में बिजली का बड़ा खेल, संविदाकर्मी ने घर में क्यों लगाए 90 मीटर