संभल: पत्नी संग मारपीट कर पति ने घर में लगाई आग, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

संभल, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ मारपीट के बाद पत्नी व छह माह की बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए कमरे में आग लगा दी। आग से कमरे में रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। महिला ने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हयातनगर के मुहल्ला खिचड़ी निवासी इमरान की शादी डेढ़ वर्ष पहले हयातनगर निवासी तैयबा के साथ हुई थी। दंपति पर छह माह की एक बेटी भी है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति आए दिन मारपीट करता रहता है। शुक्रवार की देर रात भी पति ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। विरोध किया तो पति धारदार हथियार से हमला कर मां बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा।
मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने मां बेटी को बचाया। जिसके बाद पति ने कमरे में आग लगा दी। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग नींद से जागकर मौके पर पहुंचे और समरसेबल चलाकर उसके पानी से आग को बुझाया, लेकिन तब तक कमरे में रखा सामान जलकर बर्बाद हो गया। महिला देर रात बेटी को लेकर मायके पहुंची और शनिवार की सुबह थाने पहुंचकर पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढे़ं- जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर प्रदेश को आगे बढ़ा रही सरकार : जितिन प्रसाद