बरेली: मोहर्रम में पड़ रही मांस की जरूरत, दुकानें खुलवाए प्रशासन

बरेली, अमृत विचार। मांस की दुकानें खुलाने की मांग को लेकर शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि सावन में प्रशासन की ओर से मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश हैं। गाइडलाइन के अनुसार कांवड़ यात्रा रूट पर ही मीट की दुकानें बंद रखने की बात कही गई थी, लेकिन आंवला समेत जिले के अन्य स्थानों पर कांवड़ यात्रा रूट के अलावा भी सभी मीट की दुकानों को बंद करा रखा है, जबकि मोहर्रम माह में न्याज नजर का सिलसिला चलता है, जिसमें मीट की आवश्यकता रहती है। वहीं, लगातार दुकानें बंद रहने से मीट विक्रेताओं की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष मुजम्मिल रजा खां ने कहा कि अगर मामले में सुनवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढे़ं- रॉकी और रानी फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे रणवीर और आलिया, बड़ी संख्या में देखने उमड़े फैंस