MJPRU: स्नातक में प्रवेश के लिए अब 31 तक पंजीकरण, 18 अगस्त तक करने होंगे प्रवेश
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक बार फिर बढ़ाई प्रवेश पंजीकरण की तिथि
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इस बार विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को मेरिट जारी कर प्रवेश करने और त्रुटियां सही करने की तिथि भी निर्धारित कर दी है। महाविद्यालयों को 18 अगस्त तक प्रवेश सुनिश्चित करने होंगे। कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।
विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों बीए, बीएससी, बीकॉम और अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 17 जून से पंजीकरण हो रहे हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने 150 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है।
पहले विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की थी लेकिन कम संख्या में प्रवेश पंजीकरण होने के बाद विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी थी। अब एक बार फिर से तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। बरेली कॉलेज को छोड़ दें तो कई कॉलेजों में अभी भी सीटों से कम ही आवेदन आए थे। अब करीब 1 महीने तक मेरिट जारी कर प्रवेश लेने का समय मिलने से महाविद्यालयों को फायदा होगा और उनकी सीटें भी भर जाएंगी।
बरेली कॉलेज में 2 अगस्त तक होंगे पंजीकरण
विश्वविद्यालय के द्वारा पंजीकरण की तिथि बढ़ाने के बाद बरेली कॉलेज ने भी प्रवेश पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 2 अगस्त तक प्रवेश पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद कॉलेज मेरिट जारी कर प्रवेश लेगा। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो वंदना शर्मा ने बताया कि पहले 22 जुलाई तक पंजीकृत की तिथि निर्धारित की थी। अब इसे बढ़ा दिया गया। अब तक 7266 पंजीकरण हो चुके हैं। जिसमें बीए में 3871, बीकॉम में 1027, बीएससी जीव विज्ञान में 1597 और गणित में 771 पंजीकरण हुए हैं। बीए और बीएससी जीव विज्ञान में सीटों से दोगुना से अधिक पंजीकरण हो गए हैं।
अब 30 तक कराएं विधि की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विधि पाठ्यक्रमों एलएलबी और बीए एलएलबी की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक ने महाविद्यालयों को 30 जुलाई तक प्रयोगात्मक परीक्षा कराकर अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई थी।
यह भी पढ़ें- आंवला में सीओ के ऑफिस पर तीन घंटे बवाल, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने की तबादले की मांग