Reliance Jio का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 12.1 प्रतिशत बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये
By Ashpreet
On

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 12.1 प्रतिशत बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये हो गया। साल भर पहले इसी तिमाही यह 4,335 करोड़ रुपये था। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को पहली तिमाही के नतीजों की सूचना दी।
इसके मुताबिक, इस अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 24,127 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान अवधि में यह 21,995 करोड़ रुपये थी। रिलायंस समूह की दूरसंचार इकाई की परिचालन आय जून तिमाही में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 24,042 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 21,873 करोड़ रुपये थी।