Chamoli Mishap: झुलसे लोगों को हेली एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया

चमोली, अमृत विचार। चमोली हादसे में कल बुधवार को 16 मौतें हो गई और 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसे 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें त्वरित बुधवार को ही एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया। वहीं, बचे पांच लोगों को आज गुरुवार को गोपेश्वर अस्पताल से एम्स ऋषिकेश हेली एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी घायलों का हाल जानने एम्स पहुंचे।
भर्ती हुए लोगों के नाम
ट्रामा विभाग के सर्जन डॉक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि झुलसने वालों में रुद्रप्रयाग जल संस्थान गोपेश्वर में कार्यरत जेई संदीप मेहरा पुत्र सुलोचन लाल (34 वर्ष) और हरमनी गोपेश्वर चमोली निवासी सुशील (35 वर्ष) पुत्र सुदामालाल अभी पूरी तरह सेंस में नहीं हैं। जबकि अन्य 4 लोगों में पाडूली गोपेश्वर चमोली निवासी आनंद कुमार (45 वर्ष) पुत्र गम्मालाल, हरमनी गोपेश्वर चमोली निवासी नरेन्द्र लाल (35 वर्ष) पुत्र असीलदास, खुनेरी गोपेश्वर चमोली निवासी रामचंद्र (48 वर्ष) पुत्र पुष्कर लाल और खुनेरी गोपेश्वर चमोली निवासी महेश कुमार (32 वर्ष) पुत्र रूपदास भी विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से झुलसे हैं।