तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- बहुत हुई ‘मन की बात’ अब संसद में हो ‘मणिपुर की बात’ 

तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- बहुत हुई ‘मन की बात’ अब संसद में हो ‘मणिपुर की बात’ 

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार को मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ब्रायन ने ट्वीट किया कि यह समय ‘मन की बात’ के बजाय ‘मणिपुर की बात’ करने का है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटकः BJP और JD(S) ने संयुक्त रूप से दिया विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस 

ब्रायन का यह बयान ऐसे दिन आया है जब तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित मणिपुर राज्य की जमीनी हालात का पता लगाने के लिए इंफाल पहुंचा है। तृणमूल प्रतिनिधिमंडल में शामिल ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कृपया संसद में आएं और दोनों सदनों में बात करें। मन की बात बहुत हुई।

अब समय मणिपुर की बात का है। क्या माननीय प्रधानमंत्री आप दूर रहेंगे और मानसून सत्र को बाधित करेंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि विपक्षी पार्टियों की बेंगलुरु में हुई बैठक में मणिपुर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई और मानसून सत्र के दौरान सरकार को इस मुद्दे पर घेरने का फैसला किया गया। उल्लेखनीय है कि तीन मई को मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में अबतक 150 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें - विवेक अग्निहोत्री ने की ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ की घोषणा