रायबरेली : गोकना और डलमऊ गंगा घाट के पास दिखा विशाल मगरमच्छ, मची भगदड़
रायबरेली, अमृत विचार। ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना और डलमऊ गंगा घाटों के पास मगरमच्छ दिखाई दिया है। जिससे गंगा तट पर भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही स्नान करने आने वालों में सनसनी फैल गई। करीब आधा घंटा तक मगरमच्छ पचार मीटर की परिधि में विचरण करता रहा। उसके बाद जल प्रवाह के साथ आगे बढ़ गया है।
मामला मंगलवार शाम का है । गोकना गंगा घाट से करीब सौ मीटर दूरी पर गोकना गांव की बस्ती है । यह बस्ती भी गंगा तट से जुड़ी हुई है। मंगलवार शाम को गांव के कुछ बच्चे नदी की ओर ऊंचे टीले पर बैठे थे। उसी समय उन्हे नदी में कोई विशाल जीव तट की ओर आता दिखाई दिया । बच्चों ने कौतूहल वश उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया । वह जब तोड़ा करीब आया , तब बच्चों को पता चला कि यह तो मगरमच्छ है । उसके बाद बच्चों ने गांव के लोगों और गंगा तट पर मौजूद लोगों को मगरमच्छ की सूचना दी । यह सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया । देखते देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । गंगा तट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि करीब आधा घंटा तक मगरमच्छ नदी में करीब पचास मीटर की परिधि में घूमता रहा । उसके बाद नदी के प्रवाह की दिशा में आगे बढ़ गया है । उधर डलमऊ गंगा घाट के पास भी मगरमच्छ दिखाई देने की जानकारी मिली है ।
स्नानार्थियों को किया गया सचेत
गंगा नदी के डलमऊ, गोकना और पूरे तीर गंगा घाट पर स्नान करने जाने वाले स्नानार्थियों को पुरोहितों ने सचेत किया है। गहराई में और अकेले स्नान न करने की चेतावनी दी गई है । ज्ञात हो कि इस समय गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है । गंगा का प्रवाह उत्तरी किनारे पर है। दक्षिणी किनारा पूरा सूखा हुआ है । जिससे उसमे बड़ी बड़ी झाड़ियां है । इन झाड़ियों में अक्सर फतेहपुर जनपद की ओर से मवेशी आते है। जिनका शिकार करने के लिए खतरनाक जीव में नदी में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें : CM नवीन पटनायक का ऐलान, पत्रकारों को पांच लाख रुपए तक का मिलेगा स्वास्थ्य बीमा