नैनीताल: मेट्रोपोल में अतिक्रमणकारियों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटे

नैनीताल, अमृत विचार। मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है। नोटिस जारी करने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए। साथ ही लोगों से अपने घरों को खाली करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। मौसम साफ होते ही प्रशासन कभी भी क्षेत्र को खाली करवाने की कार्रवाई शुरू कर सकता है।
मंगलवार को एक बार फिर से जिला प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस की टीम ने क्षेत्र में लोगों से जल्द से जल्द घरों को खाली करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल संस्थान व ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। लोगों ने एक बार फिर से पानी व बिजली के कनेक्शन नहीं काटने दिए। इसके बाद ऊर्जा निगम ने क्षेत्र की मुख्य लाइन से बिजली काट दी। इससे क्षेत्र के अन्य लोगों की भी बिजली गुल हो गई। वहीं देर शाम तक पानी के मुख्य लाइन का कनेक्शन भी काट दिया गया।
ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि लोग अपने घरों में कनेक्शन नहीं काटने दे रहे थे। इस पर विभाग ने मुख्य लाइन को ही काट दिया है। लेकिन इससे क्षेत्र के बाकी लोग भी प्रभावित हुए हैं, जिसको लेकर जल्द ही नया सर्किट तैयार किया जा रहा है।